Social Media Platform Twitter: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कंपनी अपने कई कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. यानि ट्विटर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है. इस पर कंपनी का बड़ा बायन सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की ऐसी कोई रणनीति नहीं है. सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने बुधवार को एक फाइलिंग में कहा है कि कंपनी कर्मचारियों की छंटनी पर तो विचार नहीं कर रही लेकिन व्यवसाय का पुनर्गठन जारी रखेगा.
कंपनी ने ठोका एलन मस्क पर मुकदमा
बता दें हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा किया है. दरअसल कंपनी द्वारा एलन मस्क पर मुकदमा ट्विटर खरीदने की डील को कैंसिल करने के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ेंः भारत की टेक कंपनियों ने दी अमेरिकियों को नौकरी, 2 लाख लोगों को मिला रोजगार
जाहिर है इस साल अप्रैल में एलन मस्क 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने जा रहे थे. जिसके बाद मई में एलन डील को कैंसिल कर चुके हैं. एलन मस्क पर ट्विटर ने अनुबंध के उल्लंघन समेत दूसरे आरोप भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ेंः Wholesale Price Index: जून में महंगाई दर में आई कमी, सरकार को इस हफ्ते दूसरी बड़ी कामियाबी
ट्विटर ने की थी कर्चारियों की छंटनी
एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने की डील के बीच कंपनी ने करीब 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की. लेकिन अब एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने की डील पर ही ब्रेक लग चुका है. कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि कंपनी के एक प्रवक्ता द्वारा की गई है.
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर ने करीब 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है
- ट्विटर खरीदने की डील को कैंसिल करने के लिए एलन मस्क पर केस हुआ है