श्रीलंका में रविवार को हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर एयर इंडिया (Air India) और इंडिगो (IndiGo) ने 24 अप्रैल तक कोलंबो जाने और आने वाले यात्रियों के लिए रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण शुल्क की छूट देने की घोषणा की है. Air India ने ट्वीट कर कहा कि श्रीलंका की स्थिति को देखते हुए 24 अप्रैल, 2019 तक कोलंबो से/कोलंबो के लिए टिकटों को कैंसिल कराने या किस दूसरे दिन की बुकिंग कराने पर लगने वाले सभी तरह के शुल्क में छूट दी जा रही है.
#FlyAI: In view of the situation in #Srilanka #AirIndia has waived off all charges for rescheduling/cancellation of bookings on its flts to/from Colombo for travel till April 24, 2019.Passengers are requested to report well in advance to clear security at Bandaranaike Int'l Apt.
— Air India (@airindiain) April 21, 2019
कंपनियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे कोलंबो में कोलंबो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच को पूरा के लिए समय से थोड़ा पहले आएं. इंडिगो ने ट्वीट किया कि कोलंबो में हालिया घटनाओं के मद्देनजर, हम 24 अप्रैल, 2019 तक कोलंबो से/के लिए सभी उड़ानों के लिए यात्रा के पुनर्निर्धारण या कैंसिल करने पर पूर्ण शुल्क माफी प्रदान कर रहे हैं. हम प्रभावितों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
In light of the recent events in Colombo, we are providing full fee waiver on rescheduling/cancellation for all flights to/from Colombo for travel scheduled till April 24, 2019. Our prayers are with the affected.
— IndiGo (@IndiGo6E) April 21, 2019
श्रीलंका की पुलिस के मुताबिक ईस्टर संडे को हुए कई धमाकों में अब तक 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हैं. कुल मिलाकर देश में आठ विस्फोट किए गए हैं, जिसमें छह विस्फोट सुबह और दो दोपहर में हुए हैं. सोमवार की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Sri Lanka Blast: श्रीलंका में हुए बम धमाकों में 3 भारतीयों समेत 215 की मौत, देश में लगा कर्फ्यू
Source : IANS/News Nation Bureau