देश के स्टील निर्यात में पिछले वित्त वर्ष में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं आयात में 36 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। देश में स्टील की खपत नहीं बढ़ने से निर्माता निर्यात पर ज्यादा जोर दे रहे हैं जिसके चलते यह आंकड़े सामने आए हैं।
वित्त वर्ष 2016-17 में स्टील निर्यात 2016-17 में 102.1 फीसदी की तेजी आई है और यह आंकड़ा 82.4 लाख टन (एमटी) था, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 40.7 लाख टन था। स्टील मंत्रालय की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
इंस्टीट्यूट फॉर स्टील डेवलपमेंट एंड ग्रोथ के महानिदेशक सुशीम बनर्जी ने बुधवार को बताया कि 'चूंकि स्टील की घरेलू खपत नहीं बढ़ रही है, इसलिए स्टील निर्माता निर्यात पर जोर दे रहे हैं। यही प्रचलन वित्त वर्ष 2017-18 में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि देश में ब्राउन फील्ड स्टील का विस्तार हो रहा है। स्टील उत्पादक जिसमें सेल भी शामिल है, निर्यात को लेकर बड़ी योजनाएं बना रहे हैं।'
और पढ़ें: जिओ के धना धन ऑफर के बाद वोडाफोन ग्राहकों को मुफ्त में देगा 4जी डेटा, बस करना होगा ये काम
भारत वित्त वर्ष 2016-17 में स्टील का निर्यातक बन गया है, क्योंकि आयात धीरे-धीरे गिरता जा रहा है।
प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक कुल तैयार स्टील का आयात वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 74.2 लाख टन रहा जोकि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि की तुलना में 36.6 फीसदी कम है। उस समय कुल 1.17 करोड़ टन तैयार स्टील का आयात किया गया था। पिछले महीने आयात में 8 लाख टन की गिरावट आई, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 19.7 फीसदी कम है।
और पढ़ें: ग्रासिम का आदित्य बिड़ला नूवो के साथ होगा मर्जर, शेयरधारकों ने दी मंज़ूरी
Source : IANS