Year Ender 2020: 2020 में कैसी रही शेयर मार्केट की चाल, 2021 में कौन से शेयर दे सकते हैं बंपर रिटर्न, जानिए यहां

Year Ender 2020: 2020 की शुरुआत में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी ने मार्च 2020 में जहां 52 हफ्ते के निचले स्तर 7,511.10 को छू लिया. वहीं सेंसेक्स भी 25,638.90 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Year Ender 2020-Stock Market 2020-2021 Top 10 Share

Year Ender 2020-Stock Market 2020-2021 Top 10 Share( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Year Ender 2020: साल 2020 कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से याद किया जाएगा. आर्थिक नजरिए से देखें तो यह साल दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहा है. हालांकि साल खत्म होते-होते ग्लोबल इकोनॉमी में कुछ सुधार भी दिखाई देने लगा है, हालांकि साल के बीच में दुनियाभर की अर्थव्यवस्था की हालत पतली हो गई थी. 2020 की शुरुआत में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी ने मार्च 2020 में जहां 52 हफ्ते के निचले स्तर 7,511.10 को छू लिया. वहीं सेंसेक्स भी 25,638.90 के निचले स्तर तक लुढ़क गया था. 

यह भी पढ़ें: 2020 में Hero Splendor के सिर बंधा नंबर वन का ताज, देखें टॉप 10 बाइक की लिस्ट

47 हजार के पार निकल चुका है सेंसेक्स 

हालांकि साल खत्म होते-होते घरेलू शेयर मार्केट ने नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर लिया है. सेंसेक्स 47 हजार के पार निकल चुका है जो कि अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं निफ्टी भी 13,700 के पार पहुंच चुका है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल मार्च 2020 में देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसने शेयर मार्केट के मूड को बिगाड़ने का काम किया. हालांकि कोविड -19 की वजह से अर्थव्यवस्था में अस्थिरता के बावजूद 2020 में शेयर बाजार में कुछ सेक्टर के शेयर्स में जबर्दस्त रिटर्न भी देखने को मिला है. इस रिपोर्ट में हम समझने की कोशिश करते हैं कि शेयर बाजार के लिहाज से वर्ष 2020 कैसा रहा है...

यह भी पढ़ें: Year Ender 2020: 2020 में इन 10 कारों की रही धूम, देखिए पूरी लिस्ट

फार्मा और आईटी सेक्टर ने दिया जोरदार रिटर्न

2020 में निवेशकों को फार्मा शेयरों ने जोरदार रिटर्न दिया है. कोविड -19 महामारी को देखते हुए दवाओं की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई थी जिसकी वजह से निवेशकों ने दवा बनाने वाली कंपनियों के शेयर्स में जमकर निवेश किया.  

2020 में निफ्टी 50 में 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर

डिवीस लैब्स   101.59 फीसदी
डॉ रेड्डी   79.57 फीसदी
इंफोसिस  66.93 फीसदी
सिप्ला  66.25 फीसदी
एचडीएफसी लाइफ  65.63 फीसदी
एचसीएल टेक 60.85 फीसदी
विप्रो   48.17 फीसदी
एशियन पेंट्स  45.71 फीसदी
एसबीआई लाइफ 42.84 फीसदी
बजाज फिनसर्व  38.01 फीसदी

 

2020 में निफ्टी 50 में 10 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

इंडसइंड बैंक  -44.32 फीसदी
कोल इंडिया -43.72 फीसदी
आईओसी  -29.95 फीसदी
ओएनजीसी -29.70 फीसदी
बीपीसीएल   -24.22 फीसदी
यूपीएल -23.93 फीसदी
एसबीआई   -22.86 फीसदी
एक्सिस बैंक  -21.79 फीसदी
एनटीपीसी  -16.93 फीसदी
आईटीसी -14.43 फीसदी

 

2021 में इन शेयर्स में मिल सकता है बंपर रिटर्न 

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक 2021 में इंफोसिस, बर्गर किंग, जी इंटरटेनमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, रेमंड इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और ल्युपिन में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न मिलने की संभावना है. उनका कहना है कि 2021 में इंफोसिस 2,000 रुपये, बर्गर किंग 400 रुपये, जी इंटरटेनमेंट 350 रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2,800 रुपये, आईटीसी 325 रुपये, रेमंड इंडस्ट्रीज 550 रुपये, टेक महिंद्रा 1,500 रुपये, एक्साइड इंडस्ट्रीज  280 रुपये, गोदरेज प्रॉपर्टीज 2000 रुपये और ल्युपिन का भाव 1,400 रुपये के ऊपरी लेवल तक पहुंच सकता है. 

यह भी पढ़ें: सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है, निवेशकों को इससे कैसे होता है फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

एमपी-उपचुनाव-2020 शेयर मार्केट न्यूज लाइव शेयर मार्केट Year Ender 2020 Stock Market 2020 stock market 2020 india 2021 Top 10 Share Stock Market In 2020 stock market news 2020 BSE NSE Sensex 2020 2021 टॉप 10 शेयर
Advertisment
Advertisment
Advertisment