Sensex Open Today 17 Nov 2020: ऐतिहासिक ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 44 हजार के पार

Sensex Open Today 17 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,161.16 और निफ्टी ने 12,934.05 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Open Today

Sensex Open Today ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Sensex Open Today 17 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 457.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,095.85 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 152.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,932.50 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 
44,161.16 और निफ्टी ने 12,934.05 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया.

यह भी पढ़ें: क्या है RCEP, भारत क्यों नहीं हुआ इसमें शामिल, जानिए क्या है वजह

शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 43,637.98 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ था बंद

हिंदू संवत 2077 के प्रथम दिन शनिवार को आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान घरेलू शेयर बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. मुहूर्त कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194.98 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 43,637.98 अंक पर बंद हुआ था. मुहूर्त कारोबार के दौरान यह अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई 43,830.93 तक पहुंच गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 60.30 अंक या 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक से सबसे ऊंचे स्तर 12,780.25 पर बंद हुआ था. मुहूर्त कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,828.70 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी-मंदी के साथ कारोबार

आज शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, बंधन बैंक, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट्स, भारती एयरटेल, एसबीआई, जिंदल स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फेडरल बैंक, एसीसी, एशियन पेंट्स, रिलायंस, सन फार्मा, पेट्रोनेट एलएनजी, मेरिको, एस्कॉर्ट्स, हेवेल्स इंडिया, एमआरएफ और मदरसन सुमी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में बिकवाली हावी होने की आशंका, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

वहीं दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, पीरामल इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, मैक्स फाइनेंशियल, आरईसी, टोरेंट फार्मा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कंटेनर कॉर्पोरेशन, मुथूट फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बोस, चोलामंडलम और ग्लेनमार्क में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में बिकवाली हावी होने की आशंका, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Advertisment
Advertisment
Advertisment