रुपए में आई मजबूती के चलते शेयर बाजार में भी मंगलवार को तेज शुरुआत हुई. अंत में सेंसेक्स 297 अंक यानि 0.9 फीसदी तक उछलकर 35,162 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 72 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 10,585 के स्तर पर बंद हुआ है.
मिडकैप में रही खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 14,538 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 17,163.5 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 14,600 के पास बंद हुआ है.
और पढ़ें : बिना नौकरी बच्चे को होने लगेगी 50 हजार की रेग्युलर इनकम, ऐसे करें प्लानिंग
चढ़े और गिरे शेयर
दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 4-2.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, आयशर मोटर्स, सिप्ला, भारती इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक 4.4-0.4 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं.
Source : News Nation Bureau