Closing Bell 9 Dec 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 494.99 प्वाइंट की तेजी के साथ 46,103.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 136.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,529.10 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 46,164.10 और 13,548.90 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलने वाले ब्याज को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
282.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ आज खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 282.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 45,891.04 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,458.10 के भाव पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में पीवीआर, आरईसी, वेदांता, क्यूमिंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, यूपीएल, जीएमआर इंफ्रा, वोडाफोन आइडिया, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रिक, आईओसी, डीएलएफ, कोटक महिंद्रा, इंफो एज, भारती इंफ्राटेल, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बोस, इंफोसिस, पावर फाइनेंस, फेडरल बैंक और बर्जर पेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: भाव ऊंचाई पर होने के बावजूद नवंबर में गोल्ड सिल्वर ज्वैलरी बिक्री बढ़ी
वहीं दूसरी ओर केनरा बैंक, पीएनबी, हिंडाल्को, टीवीएस मोटर, अपोलो टायर्स, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, सेल, रेमको सीमेंट्स, श्री सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, जुबलिएंट फूड, पेट्रोनेट एलएनजी, जिंदल स्टील, पीरामल इंटरप्राइजेज, विप्रो, इंटरग्लोब एविएशन, एमआरएफ, ग्रासिम और आईसीआईसीआई लोंबार्ड गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है, निवेशकों को इससे कैसे होता है फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)