Closing Bell 22 Sep 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 300.06 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,734.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 96.90 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,153.65 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सेबी प्रमुख ने मल्टी-कैप म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए कही ये बड़ी बात
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 166.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.57 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,200.71 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,301.75 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (22 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में जी इंटरटेनमेंट, केनरा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, जीएमआर इंफ्रा, भेल, इंटरग्लोब एविएशन, एचपीसीएल, गेल, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रिक, महानगर गैस, बोस, बंधन बैंक, नाल्को, टाटा मोटर्स, ग्लेनमार्क, टाटा पावर, लार्सन, इंडसइंड बैंक, मुथूट फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टीवीएस मोटर, अपोलो हास्पिटल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, क्यूमिंस, बीपीसीएल, टाटा केमिकल्स और जिंदल स्टील गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: भारी विरोध के बीच राज्यसभा में पास हुआ आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक
वहीं दूसरी ओर माइंडट्री, एचसीएल टेक, टीसीएस, डिवीस लैब्स, ग्रासिम, अडानी इंटरप्राइजेज, सन टीवी नेटवर्क, पीवीआर, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, अरोबिंदो फार्मा, सन फार्मा, भारती एयरटेल, श्री सीमेंट्स, सेल, टोरेंट फार्मा, पेज इंडस्ट्रीज मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बड़ी खबर, इरडा ने दी ये बड़ी सुविधा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)