Share Market News: कोरोना वायरस वैक्सीन की प्रगति को लेकर वैश्विक बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी तेजी का रुझान बना रहा. सप्ताह के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44,000 के ऊपर ऐतिहासिक ऊंचाई तक चढ़ा और निफ्टी ने भी नए शिखर को छुआ. इस सप्ताह चार दिन कारोबार हुआ जिनमें से सिर्फ एक दिन गिरावट रही बाकी तीन सत्रों में तेजी दर्ज की गई और सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) अकाउंट से मिलता है फायदा ही फायदा, आप भी जानिए कैसे
शुक्रवार को 439.25 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 439.25 अंकों यानी 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 43,882.25 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 139.10 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 12,859.05 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 560.01 अंकों यानी 3.53 फीसदी की उछाल के साथ 16,436.50 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 543.42 अंकों यानी 3.47 फीसदी की तेजी के साथ 16,182.55 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: FDI को मंज़ूरी मिलने के संकेत से चीनी कंपनियों में उत्साह, फिर भी ड्रैगन दिखा रहा आंखें
सोमवार को बलिप्रतिप्रदा का अवकाश रहने से बंद रहा था बाजार
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का प्रदर्शन प्रमुख सूचकांकों से बेहतर रहा. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बलिप्रतिप्रदा का अवकाश रहने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा. दिवाली के बाद नये संवत में देश का शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार को खुला जब सेंसेक्स ने पहली बार 44,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा और निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स इस सप्ताह के पहले सत्र में 314.73 अंकों यानी 0.72 फीसदी की बढ़त बनाकर 43,952.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 93.95 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 12,874.20 पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल
अगले दिन बुधवार को प्रमुख संवेदी सूचकांक फिर नई उंचाइयों पर बंद हुए। सेंसक्स बीते सत्र से 227.34 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 44,180.05 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 64.05 अंकों यानी 0.50 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,938.25 पर बंद हुआ. हालांकि, लगातार चार सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स बीते सत्र से 580.09 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 43,599.96 पर बंद हुआ और निफ्टी भी बीते सत्र से 166.55 अंक यानी 1.29 फीसदी लुढ़ककर 12,771.70 पर ठहरा. सप्ताह के आखिरी सत्र में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स बीते सत्र से 282.29 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 43,882.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 87.35 अंकों यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 12,859.05 पर ठहरा.