Closing Bell 9 Sep 2020: बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में तेज गिरावट के साथ कारोबार हुआ. बुधवार (9 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 171.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,193.92 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 39.35 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,278 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: अगले कुछ दिनों में एक से दो रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
आज शुरुआती कारोबार में 376.79 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार (9 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 376.79 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,988.56 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 98.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,218.60 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, सितंबर में 16 फीसदी टूटा WTI क्रूड
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (9 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में एसबीआई, गेल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, बजाज फिनसर्व, कंटेनर कॉर्पोरेशन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अपोलो हास्पिटल, एक्सिस बैंक, एलआईसी हाउसिंग, फाइनेंस, आईओसी, आईटीसी, भेल, एचपीसीएल, पीएनबी, कोल इंडिया, आरबीएल बैंक, नाल्को, सन टीवी नेटवर्क, ओएनजीसी, केनरा बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, जुबलिएंट फूड, मदरसनसुमी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रिक, एक्साइड इंडस्ट्रीज और एल एंड टी फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर एस्कॉर्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, अमारा राजा बैट्री, टाटा स्टील, बायोकॉन, ल्युपिन, रिलायंस, एनएमडीसी, जीएमआर इंफ्रा, रिलायंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी इंटरप्राइजेज, पेज इंडस्ट्रीज, सेल, टोरेंट फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, वोल्टास, ग्लेनमार्क, वेदांता, केडिला हेल्थ, पीवीआर, यूपीएल और सन फार्मा मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: राहुल का सरकार पर हमला, 21 दिन में कोरोना को खत्म करना था लेकिन खत्म..
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)