काफी ऊपर-नीचे होने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार गुरुवार को काफी ऊपर-नीचे हुआ लेकिन अंत में यह 10 अंक टूट कर बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
काफी ऊपर-नीचे होने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

Stock Market (फाइल फोटो)

Advertisment

शेयर बाजार गुरुवार को काफी ऊपर-नीचे हुआ लेकिन अंत में यह 10 अंक टूट कर बंद हुआ. शेयर बाजार बंद होते वक्‍त सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 34,432 के स्तर पर और निफ्टी 6 अंक टूटकर 10,380 के स्तर पर बंद हुआ.

सुबह मजबूत खुला था बाजार

सुबह पॉजिटिव संकेतों के बीच सेंसेक्स 100 अंक मजबूत होकर खुला था. इसके बाद मार्केट काफी ऊपर भी गया, लेकिन यह तेजी कायम नहीं रह सकी. अंत में मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ. अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के साथ 34,432 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक गिरकर 10,380 के स्तर पर बंद हुा है.

और पढ़ें : गिरावट में भी बेस्‍ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड

मिडकैप में दिखी खरीदारी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है.

गिरने और बढ़ने वाले शेयर

यस बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, मारुति, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स बढ़े हैं. हालांकि इंफोसिस, कोल इंडिया, सन फार्मा, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, रिलायंस, एचयूएल, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक में गिरावट रही.

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex BSE NSE Mid Cap Small cap
Advertisment
Advertisment
Advertisment