Closing Bell 19 May 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 167.19 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,196.17 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 8,879.10 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में ऑटो विनिर्माताओं ने काम शुरू किया, वैक्सीन की उम्मीद में शेयर बाजार में तेजी
आज सुबह शुरुआती कारोबार में करीब 422 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
मंगलवार (18 मई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 421.76 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,450.74 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 138.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 8,961.70 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: एयरलाइंस कंपनियां टिकट बुक करने के नियमों को तोड़ रही हैं, हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (19 मई) को कारोबार के अंत में भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, ग्रासिम, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा स्टील, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया और मारूति सुजूकी मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर यूपीएल, वेदांता, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, लार्सन, एसबीआई, एचयूएल, एक्सिस बैंक, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और ब्रिटानिया गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Covid-19: 26 शहरों में जरूरी सामानों की सप्लाई के लिए फ्लिपकार्ट और विशाल मेगा मार्ट आए एक साथ
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)