Advertisment

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर स्टॉक मार्केट, कमोडिटी और करेंसी मार्केट में आज नहीं होगा कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की तरह शुक्रवार को खुलेंगे. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में आज दिन के सत्र में कारोबार बंद रहेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
महाशिवरात्रि के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर और कमोडिटी मार्केट

महाशिवरात्रि के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर और कमोडिटी मार्केट( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के मौके पर आज यानि गुरुवार (11 मार्च 2021) को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) में कामकाज बंद रहेगा. आज फॉरेक्स (करेंसी-Currency) में भी कारोबार बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की तरह शुक्रवार (12 मार्च 2021) को खुलेंगे. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में आज दिन के सत्र में कारोबार बंद रहेगा. हालांकि शाम के सत्र में कमोडिटी वायदा (Commodity Futures) में कारोबार के लिए MCX, NCDEX और BSE पर कारोबार होगा. शुक्रवार (12 मार्च 2021) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में पूर्व की तरह कारोबार होगा.

यह भी पढ़ें: चौथी तिमाही में कनेक्टेड TV डिवाइस बाजार में Amazon पहले स्थान पर

शाम 5 बजे के बाद MCX, NCDEX, BSE पर कारोबार
दोनों कमोडिटी एक्सचेंज (Commodity Exchange) में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू हो जाएगा. ट्रेडर्स शाम के बाद दोनों ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कारोबार कर सकेंगे. शाम 5 बजे के बाद MCX और NCDEX पर सभी कॉन्ट्रै्क्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. MCX पर रात 11:30 /11:55pm और NCDEX पर रात 9 बजे तक कारोबार होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी आज शाम के सत्र में 11:30 /11:55pm तक कारोबार होगा.

यह भी पढ़ें: मोटी कमाई के लिए धान और मक्का को छोड़ स्ट्रॉबेरी (Strawberry) की खेती कर रहे हैं किसान

बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
आईटी, धातु और हेल्थकेयर सेक्टरों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में तेजी बनी रही थी. सेंसेक्स बीते सत्र से 254.03 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 51,279.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 76.40 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 15,174.80 पर ठहरा था. वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की तेजी को सहारा मिला। मिड-कैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी लिवाली रही थी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 379.20 अंकों की बढ़त के साथ 51,404.68 पर खुला और 51,430.43 तक चढ़ा जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,048.93 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 103.75 अंकों की तेजी के साथ 15,202.15 पर खुला और 15,218.45 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,100.85 रहा था.

HIGHLIGHTS

  • आज घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट में कामकाज बंद रहेगा
  • BSE और NSE पूर्व की तरह शुक्रवार (12 मार्च 2021) को खुलेंगे
BSE NSE Trading News Share Market Close Commodity Market Close Trading Holidays BSE Trading Holidays Stock Market Closed News Mahashivratri 2021 Find NSE Holiday List 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment