Closing Bell 16 Sep 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. बुधवार यानि 16 सितंबर 2020 को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 258.50 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,302.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 82.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,604.55 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए RBI जरूरी कदम उठाने को तैयार: शक्तिकांत दास
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 116.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 116.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,161.01 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,538.45 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के बीच टैक्स कलेक्शन में आई भारी गिरावट: सूत्र
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (16 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में रेमको सीमेंट्स, डीएलएफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी फाइनेंस, केडिला हेल्थ, बजाज ऑटो, ब्रिटानिया, अडानी इंटरप्राइजेज, ल्युपिन, चोलामंडलम, सन फार्मा, पावर फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एमआरएफ, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, डिवीज लैब्स, इंफोसिस, एस्कॉर्ट्स, श्री सीमेंट्स, वेदांता, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा मोटर्स, पावर फाइनेंस, मदरसन सुमी, सीमेंस, टीवीएस मोटर, सिप्ला, वोल्टास, हेवेल्स इंडिया, ग्लेनमार्क, मुथूट फाइनेंस, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट हरे निशान में बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर सेल, सन टीवी नेटवर्क, महानगर गैस, इंडसइंड बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, एनटीपीसी, जिंदल स्टील, टाटा पावर, वोडाफोन आइडिया, यूनाइटेड ब्रेवरीज, टोरेंट पावर, आईजीएल, टाटा केमिकल्स, फेडरल बैंक, पीवीआर, पेट्रोनेट एलएनजी, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, बाटा इंडिया, एसबीआई, भारत इलेक्ट्रिक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और भारती एयरटेल गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में मोदी सरकार ने घरेलू खिलौना उद्योग को दी बड़ी राहत
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)