Stock Market Crash: शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है. स्टॉक मार्केट क्रेश कर गया है. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार थोड़ा नीचे रहा हालांकि थोड़ी ही देर में यह गिरावट तेज हो गई और देखते ही देखते निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये बाजार में डूब गए. सबसे अधिक गिरावट निफ्टी, स्मॉल कैप, मिड कैप इंडेक्स में गिरावट देखी गई है. निफ्टी बैंक 1100 अंक से अधिक टूट गया है. 900 अंकों की गिरावट सेंसेक्स में भी देखी गई है.
निवेशकों के 10 लाख करोड़ स्वाहा!
भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से दबाव में कारोबार कर रहा है. जिसका मुख्य कारण है- विदेशी निवेशकों द्वारा निकासी. सेंसेक्स और निफ्टी में हर रोज गिरावट हो रही है. आज तो स्मॉलकैप और मिडकैप वाले पोर्टफोलियो भी जमकर टूटे हैं. BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.8 लाख करोड़ रुपये घटकर 435.1 लाख करोड़ रुपये हो गया. आसान भाषा में बताए कि एक दिन में ही निवेशकों की वैल्यूवेशन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई है.
करीब 19% टूटा ये शेयर
सेंसेक्स शुक्रवार सुबह मामूली तेजी के साथ 80,187.34 अंक पर खुला था. दिन में इसका हाई लेवल 80,253.19 था. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 663 अंक टूटकर 79,402.29 पर बंद हुआ.
इन 12 शेयरों में आई गिरावट
- Indusind Bank- 18.79 फीसदी तक गिरकर, 1038 रुपये पर बंद हुए
- पूनावाला फिनकॉर्प- 17.19 फीसदी गिरकर, 297 रुपये पर बंद हुए
- डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज- 7.43 प्रतिशत टूटकर, 13,937 रुपये पर बंद हुए
- HPCL 8 प्रतिशत तो पतंजलि फूड भी 7 फीसदी तक टूट गया
- हिंदुस्तान कॉपर, चेंन्नई पेट्रो कॉर्प और गो डिजिट के शेयर 6.5 फीसदी तक गिर गए
- अडानी ग्रीन सॉल्यूशन और अडानी एंटरप्राइसेज के शेयर 5.84 फीसदी तक गिर गए
- श्रीराम फाइनेंस और बीपीएसएल के शेयर भी करीब 5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए