रुपए में मजबूती और ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को स्टॉक मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 177 अंक की मजबूती के साथ 34,652 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 42 अंक की बढ़ोतरी के साथ 10,390 के स्तर पर हुई. हालांकि तेजी के साथ शुरू हुआ स्टॉक मार्केट कुछ ही देर बाद नीचे चला गया और लाल निशान पर कारोबार करने लगा.
मिडकैप और स्मॉलकैप भी चढ़े
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है.
और पढ़ें : ये है घर बैठे MF में investment का तरीका, 1000 रु महीना बन सकता है 1 करोड़ रु
किन शेयरों में तेजी किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी, सन फार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस, अडानी पोर्ट्स में बढ़त है. हालांकि टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एसबीआई, आईटीसी, ओएनजीसी में गिरावट है.
रुपया 19 पैसे मजबूत होकर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मंगलवार मजबूती के साथ हुई है. रुपया आज 19 पैसे की बढ़त के साथ 73.87 के स्तर पर खुला है. हालांकि रुपए में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 30 पैसे गिरकर 74.06 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau