Stock Market में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्‍स 550 अंक से ज्‍यादा टूटा

शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई. सोमवार को स्‍टॉक मार्केट गिरावट के साथ खुले.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्‍स 550 अंक से ज्‍यादा टूटा

Stock Market (फाइल फोटो)

Advertisment

सोमवार को बैंक और रियल्टी शेयरों में गिरावट के चलते स्‍टॉक मार्केट में गिरावट बढ़ गई है. सेंसेक्स 577 अंक टूटकर 36265 के स्तर पर आ गया है. वहीं, निफ्टी भी 165 अंक टूटकर 10978 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों को लेकर निगेटिव सेंटीमेंट आने के बाद फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सुबह गिरावट के साथ स्‍टॉक मार्केट की शुरुआत हुई थी, जो लगातार बढ़ती चली गई.

बैंक निफ्टी में ज्‍यादा गिरावट

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को लेकर निगेटिव सेंटीमेंट बनने का असर फाइनेंशियल स्टॉक्स पर भी दिख रहा है. कारोबार में बैंक निफ्टी में करीब 573 अंक तक गिरावट देखी गई. निफ्टी बैंक शेयरों में सभी में गिरावट दिख रही है. आईसीआईसीआई बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, आईडीएफसी और आरबीएल बैंक में 2 फीसदी से 5 फीसदी तक गिरावट है.

किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, वेदांता, इंफोसिस, कोल इंडिया, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, आईटीसी, एचयूएल बढ़े हैं. हालांकि भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचडीएफसी, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील गिरे हैं.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.47 फीसदी लुढ़का है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex down Trade Drop
Advertisment
Advertisment
Advertisment