कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर मार्केट धड़ाम हो गया. बाजार खुलते ही भारी उथल पुथल देखने को मिली. कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार एकाएक धराशाही हो गया. सेंसेक्स करीब 800 अंक लुढ़क कर नीचे गिर गया. इसके साथ ही निफ्टी भी 200 से अधिक अंक टूट गया. दोपहर 3 बजे तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 866.59 अंक यानी 1.21 फीसदी गिरावट के साथ 70, 570.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 282.80 अंक यानी 1. 32 फीसदी की गिरावट के साथ 21, 170 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 30 शेयरों वाले स्टॉक में 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
ऑल टाइम हाई रहने वाला बाजार में आज भारी बिकवाली देखी गई. वैश्विक बाजार में मजबूती होने के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई. आईटी और FMCG के शेयरों को छोड़कर सभी शेयरों में कटौती देखने को मिली.
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली
शेयर बाजार 450 अंक की तेजी के साथ अपने नए ऑल टाइम हाई 71,913 के स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलता गया बीएसई का सेंसेक्स करीब 1000 अंक की गिरावट के साथ पहुंच गया. वहीं, 52 सप्ताह के हाई पर चल रहा निफ्टी 21,593 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, लेकिन दोपहर 3 बजे यहां भी बिकवाली देखने को मिली, खबर लिखे जाने तक निफ्टी-50 अपने दिन के हाई लेवल से 350 अंक की गिरावट पर कारोबार करने लगा.
29 शेयर लाल निशान पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों में से 29 शेयर आज लाल निशान पर बंद हुए, एक मात्र एचडीएफसी बैंक के शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा सभी शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसमें NTPC का शेयर 300.75 यानी 2.92 फीसदी फिसला .वहीं, HCLTECH का शेयर 1443.90 रुपये यानी 2.97 फीसदी टूटा. M&M का शेयर 1645.50 यानी 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड किया, इसके अलावा टाटा मोटर्स 705.45 रुपए यानी 3.26 फीसदी फिसल गया, जबकि टाटा स्टील का शेयर 130.80 रुपए यानी 3.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की.
Source : News Nation Bureau