Closing Bell: मंगलवार (17 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 810.98 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 30,579.09 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 230.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,966.70 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Technical Analysis: शाम के सत्र में सोने और चांदी में तेज गिरावट की आशंका
शुरुआती कारोबार में 221.5 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स
मंगलवार (17 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 221.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 31,611.57 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 88 प्वाइंट की बढ़त के साथ 9,285.40 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल रही थी. वहीं निफ्टी में करीब 70 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें: क्या अभी है म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की SIP में निवेश का सही मौका, जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (16 मार्च) को कारोबार के अंत में जी इंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती इंफ्राटेल, UPL, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा. इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, SBI, HDFC, ग्रासिम, विप्रो, NTPC, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, BPCL, HDFC बैंक और लार्सन गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर यस बैंक, मारूति सुजूकी, HUL, हीरो मोटोकॉर्प, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आयशर मोटर्स, सिप्ला, कोल इंडिया, नेस्ले, सन फार्मा, ITC, वेदांता और ONGC मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के इन नियमों में हो गया बदलाव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)