हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए में अच्छी मजबूती से घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 386 अंक मजबूत होकर 35423 और निफ्टी 125 अंक मजबूत होकर 10714 के स्तर पर बंद हुआ।
रुपए में मजबूती से अमेरिकी और एशियाई बाजारों में सकारात्मक संकेत मिला और बाजार को सपोर्ट भी। कारोबार के दौरान बैंक, रियल्टी, मेटल और एनर्जी शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 68.70 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। वहीं, कारोबार के दौरान यह 35 पैसे तक मजबूत होकर 68.35 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंचा। हालांकि अभी भी रुपया अपने करीब 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बता दें कि मिडकैप और स्मालकैप में खरीददारी बढ़ी है। वहीं, निफ्टी पर 11 में से सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.52 अंकों की तेजी के साथ 35,128.16 पर खुला और 385.84 अंकों या 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 35,423.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,459.05 के ऊपरी और 35,099.65 के निचले स्तर को छुआ।
और पढ़ें: विश्व बैंक ने भारत को चेताया, जलवायु परिवर्तन प्रभावित कर सकता है जीडीपी
कारोबार के दौरान बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईओसी, टाटा स्टील, ओएनजीसी, आईडीबीआई, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड, महिंद्रा सीआईए ऑटोमोटिव लिमिटेड, वकरांगी और जिंदल शॉ में 8 फीसदी तक तेजी देखने को मिली।
वहीं, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, एशियन पेट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, डीबीएल, टेक महिंद्रा, क्वालिटी और आईआईएफएल में 3.44 फीसदी तक गिरावट है।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 275.09 अंकों की तेजी के साथ 15,450.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 301.76 अंकों की गिरावट के साथ 16,032.15 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 23.75 अंकों की तेजी के साथ 10,612.85 पर खुला और 125.20 अंकों या 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,714.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,723.05 के ऊपरी और 10,612.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में सभी सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.94 फीसदी), धातु (2.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.80 फीसदी), तेल और गैस (2.78 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (2.65 फीसदी) शामिल रहे।
और पढ़ें- वाराणसीः बढ़ते तापमान की वजह से गंगा का जल स्तर हुआ कम, अलर्ट जारी
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau