Advertisment

Stock Market Highlights: शेयर बाजार पर रहा कोरोना का साया, 50,000 के नीचे फिसला सेंसेक्स

Stock Market Highlights: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सप्ताह से 933.84 अंकों यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 49,858.25 पर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Stock Market Highlights

Stock Market Highlights( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Stock Market Highlights: देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबार पर कोरोना के कहर का साया बना रहा. साथ ही, अमेरिकी बांड बाजार के रुखों का भी असर घरेलू बाजार पर दिखा जिसके चलते बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 50,000 के नीचे बंद हुआ और निफ्टी में भी करीब दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में ज्यादा गिरावट रही. हालांकि सप्ताह के आखिरी सत्र में जबरदस्त तेजी लौटी, लेकिन फिर भी बीते दो सप्ताहों से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया और प्रमुख संवेदी सूचकांक सप्ताहिक स्तर पर गिरावट के साथ बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सप्ताह से 933.84 अंकों यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 49,858.25 पर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 286.95 अंक यानी 1.91 फीसदी फिसलकर 14,744 पर ठहरा.

यह भी पढ़ें: 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO ला सकता है Adani Wilmar

बीएसई मिडकैप सूचकांक साप्ताहिक स्तर पर 550.43 अंकों यानी 2.67 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 20,026.78 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 715.18 अंक यानी 3.37 फीसदी लुढ़ककर 20,493.89 पर बंद हुआ. सप्ताह की शुरुआत सोमवार गिरावट के साथ हुई जब सेंसेक्स बीते सत्र से 397 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 50,395.08 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 101.45 अंकों यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 14,929.50 पर ठहरा. अगले दिन मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में सुस्ती का दौर जारी रहा, हालांकि सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 31.12 अंकों यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,363.96 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 19.05 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.45 पर बंद हुआ.

बुधवार को शेयर बाजार में रही भारी बिकवाली
बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली के भारी दबाव में बुधवार को फिर देश के शेयर बाजार में कोहराम का आलम रहा. सेंसेक्स 50,000 के नीचे फिसल गया. सेंसेक्स बीते सत्र से 562.34 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 49,801.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 फीसदी टूटकर 14,721.30 पर बंद हुआ. देश का शेयर बाजार गुरुवार को लगातार पांचवें सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ जब सेंसेक्स बीते सत्र से 585.10 अंकों यानी 1.17 फीसदी लुढ़ककर 49,216.52 पर ठहरा. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 49,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे फिसला. वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 163.45 अंकों यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14,557.85 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन, कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा ने गेहूं खरीद को लेकर उठाया ये कदम

लगातार पांच सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला हालांकि शुक्रवार को थम गया और जोरदार लिवाली लौटने से सेंसेक्स बीते सत्र से 641.72 अंकों यानी 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 49,858.24 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 186.15 अंकों यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 14,744 पर बंद हुआ. मगर, बीते सप्ताह के मुकाबले दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांक तकरीबन दो फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. बता दें कि इससे पहले लगातार दो सप्ताह के दौरान सप्ताहिक स्तर पर घरेलू शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • शुक्रवार को बीते सप्ताह से 933.84 अंकों यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 49,858.25 पर पर बंद हुआ था
  • निफ्टी बीते सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 286.95 अंक यानी 1.91 फीसदी फिसलकर 14,744 पर ठहरा था
share market update Stock Market Highlights Sensex Today Share Market Update News Share Market Highlights Latest Share Market News Markets Live Share Markets Live
Advertisment
Advertisment