Advertisment

Stock Market: नतीजों की बीच निवेशकों की डूबी नैया, एक ही दिन में 31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Investor Wealth Loss: एक तरफ लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर लोग लोग अपना नफा-नुकसान लगाने में जुट गए हैं तो दूसरी और शेयर मार्केट में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Share market

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Investor Wealth Loss:  एक तरफ लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर लोग लोग अपना नफा-नुकसान लगाने में जुट गए हैं तो दूसरी और शेयर मार्केट में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक एक ही दिन में 31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान  है. चुनाव के जब नतीजों के रूझान आने शुरू हुए तभी से शेयर मार्केट में गिरावट शुरू हो गई थी. देखते ही देखते 31 लाख करोड़ रुपए डूबने की सूचना है. आपको बता दें कि परिणाम से एक दिन पहले स्टोक मार्केट में बंपर उछाल देखा गया था. जिसके बाद लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए शेयर मार्केट में निवेश कर दिये हैं... 

यह भी पढ़ें : Lok Saha Election Result 2024: इन सीटों पर अब भी जीत सकती है बीजेपी, चल रही कांटे की टक्कर

एक झटके में गंवाई कमाई
जितनी कमाई शेयर मार्केट के निवेशकों ने विगत पिछले एक माह में की थी. उसे सिर्फ चंद घंटों में ही गंवा  दिया. क्योंकि यदि बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम हो गई होती तो मार्केट का नजारा कुछ ओर ही होता.  लेकिन नतीजों ने सबको चौंका दिया. जिससे शेयर मार्केट में गिरावट का दौर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 394.83 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 425.91 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. 

EVM खुलते ही निवेशक हुए गरीब
चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार वापसी का संदेश देते हुए निवेशकों को निवेश करने की सलाह दी थी.  4 जून से पहले निवेशकों ने जमकर पैसा बहाया. अमित शाह ने यहां तक क्लु दिया था कि 4 जून के बाद बाजार ऑलाटाइम हाई पर रहेगा. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बाजार ने लाइफटाइम बनाया तो सही लेकिन जब ईवीएम में वोटों की गितनी शुरू हुई तो निवेशकों को ऐसा नुकसान उठाना पड़ा है जिसकी भरपाई की फिलहाल नजर नहीं आ रही है. हालांकि सरकार एनडीए की ही बनती नजर आ रही है. 

HIGHLIGHTS

  • कारोबारी सत्र में निवेशकों के 45 लाख करोड़ रुपए हुए खाक
  • निवेशकों ने गंवा दी 9 मई के बाद हुई कमाई
  •  अडानी समूह के मार्केट कैप में बड़ी सेंध

Source :News Nation Bureau

Investor Wealth Erodes Investor Wealth Mayhem In Stock Market Stock Market Crash Loksabha Elections 2024 Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment