देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 304.83 अंकों की तेजी के साथ 37,717.96 पर और निफ्टी 82.40 अंकों की तेजी के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.29 अंकों की तेजी के साथ 37,546.42 पर खुला और 304.83 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 37,717.96 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,752.58 के ऊपरी स्तर और 37342.00 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 82.96 अंकों की तेजी के साथ 16089.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 44.62 अंकों की गिरावट के साथ 16,443.39 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.6 अंकों की तेजी के साथ 11,340.10 पर खुला और 82.40 अंकों या 0.73 फीसदी तेजी के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,380.75 के ऊपरी और 11,250.20 के निचले स्तर को छुआ.
और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका
बीएसई के 19 में 16 सेक्टरों में तेजी रही. तेज खपत उभोक्ता वस्तु (2.40 फीसदी), धातु (1.52 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.02 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.93 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -दूरसंचार (0.76 फीसदी), रियल्टी (0.65 फीसदी) और बैंकिंग (0.02 फीसदी) शामिल रहे.
Source : IANS