Stock Market Live : सेंसेक्‍स और निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

Stock Market Live : शेयर बाजार की गुरुवार को फ्लैट शुरुआत हुई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Stock Market Live : सेंसेक्‍स और निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

Stock Market Live (फाइल फोटो)

Advertisment

Stock Market Live : शेयर बाजार की गुरुवार को फ्लैट शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 36214 अंक के स्‍तर पर लगभग फ्लैट ही खुला और मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 10850 अंक के नीचे कारोबार कर रहा है. आज रुपया भी फ्लैट 70.46 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला.

टॉप गेनर
टाटा मोटर्स, NTPC, यस बैंक, इंफोसिस, बजाज Auto और टाटा स्टील

टॉप लूजर
इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक और पावरग्रिड

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशियाई शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रुख दिख रहा है. निक्केई 225 में 1.15 फीसदी गिरावट है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी और हैंगशैंग में 0.25 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.50 फीसदी गिरावट है. कोस्पी में 0.07 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.20 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.45 फीदी तेजी है. वहीं, शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.06 फीसदी तेजी दिख रही है.

रुपया 70.58 प्रति डॉलर पर

आज के कारोबार में रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और रुपया बुधवार के क्लोजिंग से 12 पैसे कमजोर होकर 70.58 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है. रुपया गुरुवार को 70.46 के भाव पर फ्लैट खुला, वहीं आगे 14 पैसे मजबूत होकर 70.32 प्रति डॉलर के भाव तक पहुंचा. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम रहने, कच्चा तेल की कीमतें गिरने तथा विदेशी निवेशकों के ताजे निवेश से रुपये को समर्थन मिला. अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पिछले दिन के मुकाबले नरम होकर 70.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुला लेकिन कुछ ही देर में मजबूत होकर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. बुधवार को रुपया 25 पैसे कमजोर होकर 70.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Source : News Nation Bureau

Stock Market Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment