Stock Market Live : शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स (Sensex) 118 अंक की गिरावट के साथ 36146 अंक के स्तर खुला. वहीं निफ्टी (Nifty) 10 अंक की बढ़त के साथ 10872 अंक के स्तर पर खुला. वहीं नए साल के पहले दिन सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बढ़त के साथ बंद हुए थे. हालांकि आज डॉलर (DOLLAR) के मुकाबले रुपया (RUPEE) 19 पैसे कमजोर होकर 69.64 रुपये (RUPEE) के स्तर पर खुला.
टॉप गेनर
इंफोसिस, TCS, यस बैंक, SBI, ICICI बैंक और ITC
और पढ़ें : 10 साल तक मिलता रहेगा 9.7 फीसदी ब्याज, सीमित समय का है ऑफर
टॉप लूजर
वेदांता, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, HDFC और हीरो मोटोकॉर्प
एशियाई बाजारों में कमजोरी
बुधवार के कारोबार में एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. निक्केई 225 में 0.31 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.01 फीसदी, हैंगशैंग में 2.58 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.31 फीसदी, कोस्पी में 0.91 फीसदी गिरावट दिख रही है. जकार्ता कंपोजिट में 0.18 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 1.11 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.12 फीसदी कमजोरी है. हालांकि सेट कंपोजिट में 0.34 फीसदी तेजी दिख रही है.
Source : News Nation Bureau