Stock Market Live : शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 363.05 गिरकर 35891.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 117.60 अंक गिरकर 10792.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अलावा आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
अन्य इंडेक्स का हाल
आज बैंक निफ्टी 225 प्वाइंट टूटा है. मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है. कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज ये गिरावट आई है. आज सबसे ज्यादा पिटने वाले सेक्टर्स में ऑटो और मेटल आगे रहे. दोनों सेक्टर इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं.
गिरने वाले शेयर
आयशर मोटर्स आज 9 फीसदी तक टूटा है. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील में 5.5 फीसदी की गिरावट आई है. वेदांता भी 4.5 फीसदी के करीब पिटा है, जबकि टाटा स्टील भी 4 फीसदी से ज्यादा ही कमजोर हुआ है.
इन शेयर में रही बढ़त
आज सन फार्मा, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस और एशियन पेंट्स शामिल रहे. इनमें आधे से 1.5 फीसदी के बीच तेजी रही.
रुपये में भारी गिरावट
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. यह गिरावट शाम को और बढ़कर रुपयो 59 पैसे की गिरावट के साथ 70.05 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
Source : News Nation Bureau