Stock Market Live : शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 378 अंक और निफ्टी 120 अंक गिर कर बंद हुआ. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया शाम को 8 पैसे की कमजोरी के साथ 70.25 रुपये के स्तर पर कारोबार का रहा था.
ये रहे स्तर
सेंसेक्स 378 अंकों की गिरावट के साथ 35514 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 120 अंक गिरकर 10700 के नीचे 10672 के स्तर पर बंद हुआ. मेटल और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.33 फीसदी कमजोर हुआ. सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.10 फीसदी, ऑटो में 1.2 फीसदी और आईटी में 0.86 फीसदी गिरावट रही. क्रूड में रैली के चलते आज के कारोबार में एनर्जी शेयरों में तेज गिरावट रही है. ओएनजीसी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. आयशर मोटर्स का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटा.
टॉप गेनर
HCL टेक, एशियन पेंट्स, बजाज Auto, एशियन पेंट्स, एचयूएल और एयरटेल
टॉप लूजर
M&M, ONGC, वेदांता, टाटा स्टील, LT, HDFC, NTPC और एक्सिस बैंक
Source : News Nation Bureau