RBI क्रेडिट पॉलिसी से शेयर बाजार डूबा, सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा

Stock Market Live : रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से शेयर बाजार को आज झटका लगा.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
RBI क्रेडिट पॉलिसी से शेयर बाजार डूबा, सेंसेक्‍स 250 अंक टूटा

Stock Market Live (फाइल फोटो)

Advertisment

Stock Market Live : रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से शेयर बाजार को आज झटका लगा. इसके चलते बुधवार को सेंसेक्स 249.90 अंकों की गिरावट के साथ 35884.41 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 86.60 अंक कमजोर होकर 10782.90 के स्तर पर आ गया. रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में प्रमुख दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. 

गिरावट वाले शेयर
सनफार्मा में करीब 6 फीसदी गिरावट रही, वहीं हिंडाल्को में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. TATA मोटर्स, ग्रैसिम, TATA स्टील और वेदांता लिमिटेड टॉप लूजर्स में शामिल हैं. वहीं, HUL में 2 फीसदी के करीब तेजी है. इंफ्राटेल, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, HCL टेक और विप्रो आज के टॉप गेनर्स में हैं.

3.70 फीसदी टूटा टाटा मोटर्स
एसएंडपी द्वारा टाटा मोटर्स के इश्युअर क्रेडिट और सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स की रेटिंग बीबी से घटाकर बीबी माइनस किए जाने से उसके शेयर को तगड़ा झटका लगा. टाटा मोटर्स का शेयर लगभग 3 फीसदी की गिरावट के साथ खुला. ट्रेडिंग सेशन के अंत में शेयर 3.70 फीसदी कमजोर होकर 169 रु पर बंद हुआ. 

Source : News Nation Bureau

nifty sensex BSE NSE rupee Rupee Exchange Rate National Stock Exchange Bombay Stock exchange Sensex Closing Live Sensex Stock Price Live Sensex Index
Advertisment
Advertisment
Advertisment