Stock Market Live : शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35,312 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 181.75 अंक गिरकर 10601 के स्तर पर आकर बंद हुआ. शेयर बाजार में यह गिरावट रुपये में कमजोरी और दुनियाभर के बाजारों से निगेटिव सेंटीमेंट के चलते दर्ज की गई है. डॉलर के मुकाबे रुपया आज शाम को 39 पैसे गिरकर 70.78 रुपए के स्तर पर आ गया है.
तीसरे दिन लगातार गिरावट
बुधवार को सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. बुधवार को आरबीआई की बैठक में होने वाले फैसले को देखते हुए शुरू से ही निवेशकों के बीच सतर्कता देखने को मिली. इस वजह से कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही हुई.
और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्द शुरू करें निवेश
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा और सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया.
Source : News Nation Bureau