Stock Market Live : शुक्रवार को सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 35673 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 92.55 अंक मजबूत होकर 10693.77 के स्तर पर पहुंच गया. शेयर बाजार में इस तेजी का कारण क्रूड में नरमी और रुपए में मजबूती माना जा रहा है.
बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी
बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी बैंक में 1.51 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.89 मजबूती दर्ज की गई. वहीं निफ्टी एफएमसीजी 0.63 फीसदी की बढ़त रही.
और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी
हैवीवेट स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी
शेयर बाजार को आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी जैसे ज्यादा ब्लूचिप स्टॉक्स में खरीददारी से भी अच्छा सपोर्ट मिला. आरआईएल 1 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.26 फीसदी, इन्फोसिस 1.90 फीसदी, आईटीसी 0.86 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.45 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए.
और पढ़ें : बनने लगेगा 4 घंटे में PAN Card, बदल गए 2 नियम
कोटक बैंक के शेयर में भारी तेजी
वारेन बफे (Warren Buffett) की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) उदय कोटक की अगुआई वाली कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में हिस्सेदारी खरीद सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बर्कशायर की प्राइवेट सेक्टर के बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत चल रही है. इस खबर के बाद कोटक महिंद्रा का स्टॉक लगभग 13 फीसदी चढ़ गया. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वारेन बफे की कंपनी और कोटक महिंद्रा के बीच यह डील 4 अरब डॉलर से 6 अरब डॉलर (28 हजार करोड़ रुपए से 42 हजार करोड़ रुपए) के बीच हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक बर्कशायर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के माध्यम से बैंक में प्रमोटर स्टेक लेने पर विचार कर रहा है. हालांकि एक कार्यक्रम के दौरान प्रतिक्रिया मांगने पर उदय कोटक ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
Source : News Nation Bureau