Stock Market Live : दुनियाभर के शेयर बाजारों की अच्छी शुरुआत के चलते देश के शेयर बाजार में भी तेजी देखी गई. बुधवार को सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर खुलते ही 36200 के पार निकल गया. वहीं, निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 10850 के पार कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में आज आईटी, फार्मा, बैंक सहित सभी प्रमुख सेक्टर में तेजी का रुख है. वहीं रुपया आज के कारोबार में 15 पैसे मजबूत होकर 70.05 प्रति डॉलर पर खुला.
दुनियाभर के बाजारों में तेजी
यूएस और चीन के बीच ट्रेड वार का मसला अब सुलझने के संकेत मिल रहे हैं. इस संकेत के बाद प्रमुख एशियाई बाजारों में शानदार तेजी है. निक्केई 225 में 1.15 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.05 फीसदी, हैंगशैंग में 2.22 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.69 फीसदी और कोस्पी में 1.70 फीसदी तेजी है. सेअ कंपोजिट में 0.59 फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.62 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 1.55 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.67 फीसदी तेजी है. इसके पहले मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार नैसडैक 1.09 फीसदी और डाउ जोंस 1.08 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, प्रमुख यूरोपीय बाजारों FTSE, CAC और DAX में भी तेजी रही.
रुपया 70.05 प्रति डॉलर पर
बुधवार के कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 70.05 प्रति डॉलर पर खुला. इसके पहले मंगलवार को रुपया करीब 52 पैसे टूटकर 70.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कच्चे तेल की कीमतों के लगातार बढ़ने से चालू खाते के घाटे के दबाव को लेकर चिंताएं फिर उभरने के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ.
Source : News Nation Bureau