देश के शेयर बाजार का शुरुआती कारोबार गुरूवार को उछाल के साथ 36,413.60 के साथ खुला. जो बुधवार को 36,321.29 पर बंद हुआ था. सुबह 9:40 तक सेंसेक्स ने 36,468.42 के उच्चतम स्तर को छुआ वहीं बात करें निम्नतम स्तर की तो वह आज सुबह 9:40 तक 36,389.62 गया.
निफ्टी 10,920.85 की शुरूआत के साथ आज सुबह से अब तक के 10,929.25 के उच्चतम स्तर तक और 10,905.85 के निचले स्तर तक गया है. सुबह 9:45 तक निफ्टी ने 10,912.95 के आंकड़े को छुआ. बात करें बुधवार की तो यह 10,890.30 के आंकड़े पर बंद हुआ था. निफ्टी पिछले 52 सप्ताहों में 11,760.20 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा है वहीं पिछले 52 सप्ताहों में 9,951.90 के निचले स्तर तक दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-
बात करें बुधवार की तो प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.96 अंकों की तेजी के साथ 36,321.29 पर और निफ्टी 3.50 अंकों की तेजी के साथ 10,890.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.41 अंकों की तेजी के साथ 36,370.74 पर खुला और 2.96 अंकों या 0.01 फीसदी तेजी के साथ 36,321.29 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,462.03 के ऊपरी और 36,278.61 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। यस बैंक (2.66 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.02 फीसदी), इंफोसिस (1.38 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.68 फीसदी) और ओएनजीसी (0.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - वेदांत (1.33 फीसदी), भारती एयरटेल (1.27 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.21 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.07 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (1.01 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 3.03 अंकों की गिरावट के साथ 15,187.14 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 21.19 अंकों की तेजी के साथ 14,659.61 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.85 अंकों की तेजी के साथ 10,899.65 पर खुला और 3.50 अंकों या 0.03 फीसदी तेजी के साथ 10,890.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,928.15 के ऊपरी और 10,876.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (0.66 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.52 फीसदी), ऊर्जा (0.45 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (0.82 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.74 फीसदी), वाहन (0.38 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.33 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.13 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,209 शेयरों में तेजी और 1,375 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Source : News Nation Bureau