Stock Market on Budget: पहले ताश के पत्ते की तरह बिखरा..थोड़ी देर बाद मुस्कुराया, बजट से उबरा शेयर बाजार

Stock Market on Budget: इंट्राडे के दौरान निफ्टी 24,074 अंक तक फिसल गया था. हालांकि  अब शेयर बाजार काफी हलचल दिख रही है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
sensex

stock market on budget( Photo Credit : social media)

Advertisment

Stock Market on Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट (Union Budget 2024) को मंगलवार संसद में पेश किया. बजट ने शेयर बाजार के निवेशकों को बड़ा झटका दिया. कैपिटल गेन टैक्स के तहत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन को 2.50 फीसदी बढ़ाकर 12 फीसदी किया है. वहीं चुनिंदा असेट्स पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (STCG) बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर दिया है. इस खबर के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटा. सेंसेक्स फिसलकर 79,224.32 अंक दोपहर साढ़े 12 बजे तक पहुंच गया. डेढ़ बजे के पास सेंसेक्स करीब 80000 अंक के करीब करोबार रहा है.

वहीं निफ्टी फिलहाल 168 अंक गिरकर 24340 अंक पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे के दौरान निफ्टी 24,074 अंक तक फिसल गया था. हालांकि  अब शेयर बाजार काफी हलचल दिख रही है. निफ्टी 50 अंक चढ़कर 24,500 का कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्‍स 200 अंक से अधिक चढ़कर 80,600 के करीब पहुंच गया है. 

ये भी पढे़ं:  हरियाणा में शिक्षा के स्तर पर बोले AAP नेता अनुराग ढांडा, देश के युवाओं के भविष्य को धूमिल करने में लगी सरकार  

टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को गिरावट साथ खुला. Sensex ने करीब 200  अंक टूटकर 80,408.90 के कारोबार की शुरुआत की थी. मगर कुछ ही मिनटों में ये गिरावट बढ़ते हुए 500 अंक तक पहुंच गए हैं. इसके बाद जब वित्त मंत्री ने संसद में अपना बजट भाषण आरंभ किया तो ये गिरावट में तब्दील हो गया. हालां​कि ये अधिक देर तक कायम नहीं रहा. बजट पेश करने के वक्त वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. इसमें कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफा देखा गया है. इस असर गिरावट में देखने को मिला.  

दरअसल, सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया है. वहीं शॉर्ट टर्म में कुछ एसेट्स पर इस टैक्स को 20 प्रतिशत किया गया है. इस घोषणा के बाद से शेयरों में उछाल देखा गया. शेयर  बाजार का रुख बदला. Sensex देखते ही देखते 1200 अंक तक टूटकर 79,224.32 के स्तर पर आ गया.

कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर किए गए

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty-50) भी कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर किए गए ऐलान के बाद अचानक से 400 अंक तक फिसल गया था. निफ्टी ने अपने बीते बंद 24,530.90 की तुलना में 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया था. शुरुआती कारोबार में भी ये 150 अंक तक गिर गया. कुछ देर बाद हरे निशान  पर कारोबार करता नजर आया. मगर, टैक्स को लेकर ऐलान के बाद इसमें अचानक से 400 अंकों की बड़ी  गिरावट आई. ये 24,074 के स्तर तक टूटा.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

newsnation union-budget Stock Market News Stock Market Holidays Stock Market Today stock market on budget
Advertisment
Advertisment
Advertisment