तेजी के साथ खुले शेयर बाजार बाद में अपनी तेजी कायम नहीं रख सके. सेंसेक्स सुबह 128.57 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 36,452.74 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,008.10 पर खुले थे. हालांकि बाद में 9.39 बजे सेंसेक्स 65.38 अंकों की गिरावट के साथ 36,258.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 32.90 अंकों की कमजोरी के साथ 10,944.65 पर कारोबार करते देखे गए.
रुपए में रिकवरी का मिला था साथ
इसके पहले रुपये में रिकवरी और ग्लोबल मार्केट से बेहतर सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. निफ्टी पर एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स में गिरावट है. आॅटो, रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखी जा रही है. इनफीबीम’अवेन्यू के शेयर में 52 फीसदी तो यस बेंक में 9 फीसदी तक गिरावट रही है. दीवान हाउसिंग में भी कमजोरी जारी है. डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरूआत 10 पैसे मजबूती के साथ हुई है. एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख दिख रहा है.
Source : News Nation Bureau