Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है. इस बीच मंगलवार को बाजार में मामूली उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दर्ज की गई. हालांकि बाजार खुलने के आधे घंटे बाद इसमें फिर से गिरावट देखने को मिली. हालांकि, एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के चलते बाजार के लिए चिंता बढ़ गई है हालांकि घरेलू बाजार को अभी भी सहारा मिलने की उम्मीद है. बाजार का ताजा अपडेट को देखें तो निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
ऐसी रही बाजार की शुरुआत
मंगलवार सुबह सवा नौ बजे ओपन हुए बाजार में मामूली उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 117.12 अंक यानी 0.14 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद ये 81,815.23 पर ओपन हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 14.20 अंक की तेजी के साथ 25,024.80 पर खुला.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 18वीं किस्त से पहले आया बड़ा अपडेट, जान लें वरना नहीं मिलेगी राशि
अभी क्या है मार्केट का हाल
फिलहाल सेंसेक्स 37.67 अंक यानी 0.05 प्रतिशत के उछाल के साथ 81,735.78 अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 16.80 अंक यानी 0.07 फीसदी के उछाल के साथ 25,027.40 अंक पर बना हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है. अभी ये 21.60 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 51,126.50 अंक पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Shivaji Maharaj Statue: महाराष्ट्र के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढही, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है हाल
सुबह दस बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में बढ़त देखने को मिली. जबकि 15 शेयरों में ही गिरावट का दौर जारी है. यानी बाजार में अभी सेंसेक्स बराबर का ट्रेंड कर रहा है. हालांकि सुबह 9.24 बजे 16 शेयरों में तेजी देखी जा रही थी और 14 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन बाजार खुलने के आधे घंटे के अंदर ही इसमें बदलाव देखने को मिलने लगा. उसके बाद सेंसेक्स के 17 शेयरों तेजी और 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची, जानें किसे कहां से दिया टिकट
प्री-ओपन सेशन में मिले थे तेजी के संकेत
वहीं मंगलवार सुबह प्री ओपनिंग सेशन में बाजार में तेजी के संकेत मिले थे. तब बीएसई का सेंसेक्स 67.85 अंकों के उछाल के साथ 81,765.96 अंक पर कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी 28.55 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 25,039.15 पर ओपन पर पहुंच गया.