Sensex Open Today 11 Jan 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 469.8 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 49,252.31 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 126.8 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,474.05 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Bird Flu के खौफ के साये में पोल्ट्री इंडस्ट्री, 50 फीसदी गिर गया चिकन का भाव
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 1.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 689.19 अंकों यानी 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 48,782.51 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के दौरान 48,854.34 तक चढ़ा जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसी प्रकार, निफ्टी बीते सत्र से 209.90 अंकों यानी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 14,347.25 पर बंद हुआ था जबकि इससे पहले निफ्टी नया शिखर 14,367.30 तक उछला था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टीवीएस मोटर, जुबलिएंट फूड, एमआरएफ, कोलगेट, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, यूनाइटेड स्प्रिट्स, अशोक लीलेंड, वोडाफोन आइडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी और ल्युपिन में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: गोल्ड बांड डिजिटल भुगतान कर पाए 50 रुपए की प्रति ग्राम छूट
वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, मुथूट फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पीरामल इंटरप्राइजेज, कंटेनर कॉर्पोरेशन, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, बायोकॉन, चोलामंडलम, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सन फार्मा, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज सीमित दायरे में कारोबार की उम्मीद, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)