Sensex Open Today 21 Sep 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मामूली नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 33.13 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,812.69 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 1.15 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 11,503.80 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: MSP से नीचे फसल की बिक्री नहीं हो इसकी गारंटी चाहते हैं किसान
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 134.03 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 134.03 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,845.82 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 11.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,504.95 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में कंटेनर कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, अमारा राजा बैट्री, पीएनबी, जिंदल स्टील, गेल, भारती इंफ्राटेल, भेल, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, मदरसनसुमी, एनएमडीसी, अंबुजा सीमेंट्स, टीवीएस मोटर, इंफो एज, भारत इलेक्ट्रिक, टाइटन कंपनी, आईओसी और श्री सीमेंट्स में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी के फंडामेंटल मजबूत, आज आ सकती है तेजी
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, अरोबिंदो फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, जी इंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, मैक्स फाइनेंशियल, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अपोलो हास्पिटल, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, केडिला हेल्थ, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, विप्रो, माइंडट्री और एशियन पेंट्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगे डीजल से मिली राहत, पांच दिन में 1 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ दाम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)