Stock Market Opening: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी, इस बीच शेयर बाजार में भी बजट का असर देखने को मिल रहा है. बजट से पहले निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं. जिसका असर आज ओपन हुए बाजार में देखने को मिला. मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स उछाल के साथ ओपन हुए. मंगलवार सुबह सवा नौ बजे सेंसेक्स 229.89 अंक यानी 2.29 प्रतिशत बढ़कर 80,731.97 पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 60 अंक के उछाल के साथ 24568.90 अंक पर खुला.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: कब, कहां और कैसे देखें बजट को लाइव, यहां करें क्लिक
वहीं प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में उछाल देखा गया. तब बीएसई सेंसेक्स 133.12 अंक चढ़कर 80,635 पर पहुंच गया. जबकि एनएसई का निफ्टी हल्की उछाल के साथ 13.90 अंक चढ़कर 24523.20 के लेवल पर पहुंच गया.
Sensex opens in green; currently up by 229.89 points, trending at 80,731.97 on the day of the Union Budget presentation. pic.twitter.com/dpYf8xf8iN
— ANI (@ANI) July 23, 2024
कई सेक्टर्स पर निवेशकों की नजर
शेयर बाजार पर बजट का असर दिखाई दे रहा है. हालांकि बजट आने में अभी लगभग एक घंटा बाकी है लेकिन निवेशकों को इस बजट से काफी उम्मीदें है. इसलिए निवेशक कई सेक्टरों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि वित्त मंत्री इन सेक्टर को तोहफा दे सकती हैं, जिससे ये शेयर अच्छा कारोबार करेंगे. भारतीय शेयर बाजार में आज आईटी, ऑटो, बैंकिंग, एग्रीकल्चर, एफएमसीजी जैसे कई सेक्टर्स पर निवेशक निगाहें बनाए हुए हैं. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने इंडस्ट्री को साधने के साथ साथ आम टैक्सपेयर्स की आशाओं को पूरा करने का दबाव है. इसके अलावा भी ऐसे कुछ ऐलान किए जा सकते हैं जिससे निवेशकों की खुशी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं निर्मला सीतारमण, क्या आज इसे करेंगी ब्रेक?
सोमवार को बाजार में दिखी गिरावट
बता दें कि इससे पहले कल यानी सोमवार (22 जुलाई) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 102.57 अंकों की गिरावट के साथ 80,502 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 21.65 अंकों की गिरावट के साथ 24,509.25 अंकों पर क्लोज हुआ. हालांकि आज बाजार की शुरुआत अच्छी रही. कल तक बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 448.38 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस कारोबारी सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau