Stock Market Opening Today: शेयर बाजार में आज भी उछाल देखने को मिल रहा है. आज सुबह बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई. बाजार की ये स्थित तब है जब वैश्वक बाजार में कमजोर संकेत मिल रहे हैं. इस बीच भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी 50 बुधवार को मामूली बढ़त के साथ ओपन हुआ. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 53.82 अंक यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर देखी गई और ये 81,563.87 पर खुला. जबकि निफ्टी 50 में आज 4.10 अंक यानी 0.02 प्रतिशत का उछाल देखा गया और ये 24,614.15 पर ओपन हुआ.
सेंसेक्स के शेयर का क्या है हाल
बाजार की ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से करीब आधे शेयरों में तेजी दर्ज की गई. जबकि आधे शेयर घाटे के साथ कारोबार करते दिखे. जिन शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली. उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.04 प्रतिशत के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी.
ये भी पढ़ें: दिन में छा जाएगा अंधेरा! बर्फ बन जाएगा नलों का पानी, UP के इन 25 जिलों में लगने वाला है कर्फ्यू! IMD की बड़ी चेतावनी
जबकि नेस्ले इंडिया, अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, मारुति सुजुकी इंडिया और इंफोसिस में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि बुधवार सुबह के कारोबार में एचसीएलटेक 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, वहीं आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक में भी आज गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: बशर अल-असद के पतन के बाद सीरिया में उथल-पुथल, भारत ने निकाले अपने 75 नागरिक, जानें कैसे होगी वतन वापसी
निफ्टी के शेयरों की कैसी है स्थित
अगर बात करें निफ्टी 50 की तो यहां 50 शेयरों में से 29 में आज तेजी देखने को मिल रही है. जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा उछाल हैं उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ऊपर है. जिसमें 2.54 प्रतिशत का उछाल बना हुआ है. वहीं ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प में भी आज तेजी बनी हुई है. वहीं जिन शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है उनमें डॉ रेड्डीज सबसे अधिक 1.03 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! बांग्लादेश को महंगी पड़ेगी भारत से दुश्मनी, दाने-दाने को हो जाएगा मोहताज, सरकार रद्द करने जा रही है ये समझौता
इसके बाद एचसीएलटेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है. वहीं सभी क्षेत्रों में, निफ्टी बैंक और वित्तीय सेवा सूचकांक क्रमशः 0.28 प्रतिशत और 0.27 प्रतिशत गिरकर शीर्ष पर रहे, जबकि आईटी सूचकांक 0.08 प्रतिशत नीचे चल रहा है. वहीं जिन सेक्टर में आज तेजी है उनमें मीडिया सूचकांक 0.61 प्रतिशत चढ़कर शीर्ष स्थान पर है, जबकि इसके बाद ओएमसी, ऑटो और रियल्टी का स्थान है.