Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को धनतेरस के दिन शुरुआत बाजार में भी मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला. मंगलवार के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 80,000 के पार खुला लेकिन उसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. वहीं बैंक निफ्टी में आज 110 अंक यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 51,399 के लेवल पर ओपन हुआ जबकि निफ्टी में आज भी गिरावट देखी जा रही है.
400 अंक टूटा सेंसेक्स
फिलहाल सेंसेक्स में 400 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके बाद ये 79620 के आसपास कारोबार कर रहा है. आज यहां सीमेंट सेक्टर में तेजी दिखाई दे रही है. अन्य शेयरों में भी आज मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर बाजार में अभी भी कोई उत्साह दिखाई नहीं दे रहा.
ये भी पढ़ें: नामांकन की आखिरी तारीख आज, अब तक महायुति और MVA ने नहीं किया प्रत्याशियों का ऐलान
कैसी रही शेयर बाजार की शुरुआत
मंगलवार को ओपन हुए बाजार में बीएसई का सेंसेक्स मामूली उछाल यानी 32.16 अंक चढ़कर 80,037.20 पर खुला, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं एनएसई का निफ्टी आज 10.30 अंकों की गिरावट के साथ 24,328.85 पर ओपन हुआ. इसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं एडवांस-डेक्लाइन पर नजर डालें तो ओपनिंग के वक्त इसके 1200 शेयरों में तेजी तो 400 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि ओपनिंग के कुछ ही समय बाद इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: आज दमघोंटू हो सकती है दिल्ली की हवा, दिवाली तक गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा AQI
सेंसेक्स के शेयरों का जानें हाल
आज सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है, जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, नेस्ले और अडानी पोर्ट्स में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं जिन कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट बनी हुई है उनमें भारती एयरटेल 2.70 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं एमएंडएम में 2.20 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई है. वहीं टाटा मोटर्स, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा के साथ इंफोसिस के शेयरों में भी आज गिरावट देखी जा रही है.
BSE के मार्केट कैप में आई गिरावट
बाजार में जारी गिरावट के चलते बीएसई के मार्केट कैप में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल बीएसई का मार्केट कैप 431.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. यहां 3038 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इनमें से 1864 शेयरों में तेजी बनी हुई है तो वहीं 1063 में आज गिरावट देखी जा रही है. जबकि 111 शेयर ऐसे हैं जिनमें आज कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है.