Advertisment

Stock Market Opening: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 74,000 तो निफ्टी 22500 के पास हुआ ओपन

Stock Market Opening: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार उछाल के साथ ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ शुरू हुई तेजी फिलहाल जारी है. बाजार के ज्यादातर इंडेक्स उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market Opening Today

Stock Market ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इसी के साथ बाजार में तेजी देखी जा रही है. ओपनिंग बाजार में तेजी के बाद ये सिलसिला जारी है. बैंकिंग शेयरों के सपोर्ट से बाजार में जारी गिरावट का दौर भी थम गया और ये तेजी से आगे बढ़ रहा है. सोमवार को सुबह 9.15 बजे ओपन हुए बाजार में 1500 शेयर उछाल के साथ कारोबार करते दिखे. इस दौरान इंडिगो का शेयर साल की ऊंचाई पर पहुंच गया. जबकि यस बैंक के शेयर 7 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं बीएसई का शेयर बाजार खुलने के बाद 16 प्रतिशत की गिरावट से नीचे आ गया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैलियों से लेकर CM केजरीवाल की याचिका पर SC में सुनवाई तक, इन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर

ऐसी रही सोमवार को बाजार की शुरुआत

सोमवार को सुबह 9.15 बजे ओपन हुए शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 252.59 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 73,982.75 के लेवल पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 55.60 अंकों या 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 22,475 के लेवल पर ओपन हुआ. फिलहाल BSE SENSEX 447.41 अंक यानी 0.61 प्रतिशत के उछाल के साथ 74,176.57 पर कारोबार कर रहा है.  वहीं निफ्टी 50 99.74 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उछाल के साथ 22,519.65 पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, HM अमित शाह के फर्जी वीडियो से जुड़ा है मामला

क्या हैं सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि तीन शेयर में गिरावट देखी जा रही है. वहीं सेंसेक्स में जोरदार तेजी जारी है. यहां बैंकिंग शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है. जबकि एनएसई निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में उछाल बना हुआ है जबकि 8 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Today: आसमान से बरस रही आग! देश के 13 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, यहां हो सकती है बारिश

nifty sensex business news in hindi BSE NSE Bank Nifty Stock Market Opening Today Stock Market Opening BSE Holiday List
Advertisment
Advertisment