Advertisment

Stock Market Opening: शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 73150 के पास, निफ्टी 22,200 से ऊपर

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 73,555 अंक तो निफ्टी 22,300 अंक के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market

Stock Market( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट आज थम गई. गुरुवार यानी 28 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का का आखिरी कारोबारी दिन है. क्योंकि कल यानी शुक्रवार (29 मार्च) को गुड फ्राइडे के उपलक्ष्य में शेयर मार्केट बंद रहेगा. जबकि शनिवार और रविवार को सप्ताहिक अवकाश के चलते स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. इसके साथ ही आज टी+ओ सेटलमेंट भी लागू हो गया है. जो भारतीय बाजार के लिए अहम फैक्टर माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन, 26 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

22,200 के पार निकला निफ्टी

गुरुवार सुबह सवा नौ बजे जेसै ही शेयर बाजार खुला निफ्टी में तेजी देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी 22,200 के लेवल को पार गया. इसमें 84.55 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये बढ़कर 22,208 के लेवल पर पहुंच गया. फिलहाल निफ्टी लगभग 185 अंक की बढ़त के साथ 22,300 से ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं आज सुबह बीएसई सेंसेक्स ने भी ओपनिंग के तुरंत बाद 335.71 अंकों या 0.46 फीसदी की तेजी दर्ज की इसके बाद ये 73,332 का लेवल पर पहुंच गया. फिलहाल बीएसई सेंसेक्स लगभग 570 अंक चढ़कर 73,555 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, यहां आ सकता है आंधी-तूफान

वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी दिन कैसे खुला बाजार

बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 का आज आखिरी कारोबारी दिन है. आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स 153.03 अंक या 0.21 फीसदी की ऊंचाई के साथ ओपन हुआ और ये 73,149 के लेवल पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 39.95 अंकों या 0.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 22,163 के स्तर पर ओपन हुआ.

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों की कैसी है स्थिति

आज यानी गुरुवार को सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 10 शेयरों में गिरावट जारी है. सेंसेक्स में बजाज ट्वि्न्स आज अच्छा कारोबार कर रहा है. जबकि बजाज फिनसर्व में 2.14 फीसदी तो बजाज फाइनेंस में 2.13 प्रतिशत का उछाल है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.51 फीसदी और पावरग्रिड 1.18 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 1.17 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है. वहीं एसबीआई के शेयर 1.16 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MGNREGA wages Update: मनरेगा मजदूरों को सरकार ने दिया तोहफा, प्रतिदिन की मजदूरी भारी बढ़ोतरी

क्या है निफ्टी के शेयरों का हाल

वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 15 शेयरों में गिरावट जारी है. आज बजाज फिनसर्व के शेयर 2.64 फीसदी और बजाज फाइनेंस 2.34 प्रतिशत बढ़कर कारोबार कर रहे हैं. जबकि पावरग्रिड के शेयर 1.63 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.50 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं आईसीआईसीआई बैंक 1.48 फीसदी चढ़कर व्यापार कर रहा है. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स 0.84 फीसदी, जबकि ब्रिटानिया और बजाज ऑटो 0.82-0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक
  • आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा बाजार
  • सेंसेक्स और निफ्टी में देखने को मिल रही तेजी
nifty business news in hindi Stock Market News BSE NSE Bank Nifty midcap Stock Market Opening Indian share market Paint Stocks
Advertisment
Advertisment
Advertisment