Stock Market Opening: बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भी बाजार गिरावट के साथ ओपन हुआ. जहां एक ओर आज से मानसून सत्र शुरू हो रहा है, तो वहीं भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज वित्त मंत्री आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी तो कल देश का बजट आएगा. लेकिन इन सबके बावजूद बाजार की चाल सुस्त बनी हुई है. आज सुबह सवा नौ बजे बैंक निफ्टी समेत आईटी और ऑटो शेयरों में गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: राजौरी में सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गोलीबारी जारी
ऐसी रही बाजार की ओपनिंग
सुबह सवा नौ बजे ओपर हुए बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 195.75 अंक यानी 0.24 प्रतिशत टूटकर 80,408 पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 85.15 यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,445 पर खुला.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir PC: गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हार्दिक-सूर्या से लेकर कई सवालों के दिए जवाब
बीएसई के मार्केट कैप में भी गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट के साथ बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ ये गिरकर 444.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. अगर अमेरिकी डॉलर में बात की जाए तो ये 5.32 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. फिलहाल बीएसई पर 3215 शेयरों में ट्रेड हो रही है, जिसमें से 1005 शेयरों में तेजी देखी जा रही है तो वहीं 2044 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. जबकि 166 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं 118 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 120 शेयरों पर लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ओपनिंग के 15 मिनट में कैसा रहा बाजार
अगर बात करें बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर बाजार की स्थिति कैसी रही तो इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 221.25 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 80,383 के स्तर पर आ गया. जबकि निफ्टी में 55.05 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये गिरकर 24,475 अंक पर आ गया.
Source : News Nation Bureau