Stock Market Opening: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी की 24500 के ऊपर ओपनिंग

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार आज ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के चलते दवाब में है जिसके चलते इसमें भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले बाजार की शुरूआत में भी सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market

Stock Market Opening( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार एक दिन की छुट्टी के बाद भारी गिरावट के साथ खुला. मुहर्रम की छुट्टी के चलते बुधवार को बाजार बंद रहा, लेकिन गुरुवार को बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. वहीं ग्लोबल बाजार मे मिल रहे संकेतों के चलते घरेलू बाजार में भी निवेशकों की दिलचस्पी कम दिखाई दे रही है. जिसके चलते बाजार गिरकर ओपन हुआ. वहीं शेयर बाजार की वोलिटेलिटी बताने वाला इंडेक्स इंडिया VIX में 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 14.42 के लेवल पर पहुंच गया. एनएसई पर 1124 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 900 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: SC में आज होने वाली अहम सुनवाई से पहले CBI को मिली बड़ी सफलता, तीन डॉक्टर गिरफ्तार

ऐसा रहा शुरुआती बाजार

शुरुआती बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 202.30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरावट के साथ 80,514 अंक पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 69.20 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 24,543 अंक पर खुला. वहीं बैंक निफ्टी ओपनिंग में ही 180 अंक नीचे गिर गया.

451.02 लाख करोड़ हुआ बीएसई का मार्केट कैप

वहीं बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 451.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. जबकि ये अमेरिकी डॉलर में 5.40 ट्रिलियिन डॉलर का हो गया है. वहीं बीएसई इस समय 3240 शेयरों में ट्रेड कर रहा है. इनमें से 1014 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 2098 शेयरों में आज गिरावट जारी है. वहीं 128 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार में है. 128 शेयरों 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि 14 शेयर 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर बने हुए हैं. वहीं 96 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है तो 92 शेयरों पर लोअर सर्किट लगु हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, चार घायल

क्या है सेंसेक्स के शेयरों का हाल

अगर बात करें सेंसेक्स के शेयरों की तो सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि 20 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां ओएनजीसी में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. ये 2.61 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. जबकि ट्रेंट टॉप लूजर के तौर पर 2.49 फीसदी नीचे दिख रहा है. 

निफ्टी के 50 शेयरों की स्थिति

वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 31 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जबकि बाकी 19 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. निफ्टी में एलटीआई माइंडट्री सबसे ज्यादा 2.52 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. जबकि बजाज ऑटो सबसे ज्यादा 2.28 फीसदी गिरकर के साथ टॉप लूजर बना हुआ है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

nifty sensex business news in hindi BSE Bank Nifty Small Cap Stocks midcap
Advertisment
Advertisment
Advertisment