Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन उछाल देखने को मिल रहा है. प्री-ओपनिंग शेयर में भी बाजार में तेजी देखने को मिली. उसके बाद सेंसेक्स एक बार फिर से उछाल के साथ ओपन हुआ. इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था. तब बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज किया गया था.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
सोमवार सुबह 9.15 बजे शेयर बाजार में उछाल दर्ज किया गया. सेंसेक्स 82725.28 अंक पर ओपन हुआ. जबकि यह पिछले कारोबारी सत्र में 82365.77 अंक पर क्लोज हुआ था. वहीं निफ्टी ने 25333.60 अंक पर ओपनिंग की. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में निफ्टी 25235.90 अंक पर बंद हुआ था. जबकि बैंक निफ्टी में भी आज उछाल देखने को मिला. बैंक निफ्टी 51579.50 अंक पर खुला जो शुक्रवार को 51351.00 अंक पर क्लोज हुआ था.
ये भी पढ़ें: IC 814 Kandhar Hijack वेब सीरीज पर बवाल, BJP ने की फिल्म के बहिष्कार की मांग, जानें क्यों मचा है घमासान
प्री-ओपनिंग सेशन में भी दिखाई दी तेजी
इससे पहले प्री-ओपनिंग सेशन में भी बाजार में उछाल के संकेत मिले. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 359.51 अंक यानी 0.44 प्रतिशत के उछाल के साथ 82725.28 अंक पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 97.70 अंक यानी 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 25333.60 अंक पर कारोबार करता दिखा. वहीं बैंक निफ्टी में 228.50 अंक यानी 0.44 प्रतिशत के उछाल के साथ 51579.50 अंक पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Weather Update: 20 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, तेलंगाना-आंध्र में मचा हाहाकार, कई ट्रेनें रद्द
क्या है सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सोमवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी देखी गई. जबकि 4 शेयरों में मामूली गिरावट का रुख देखा गया. टॉप गेनर में एशियन पेंट्स देखा गया. जबकि आईटीसी, एचसीएल, बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. बजाज फाईनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगी दोगुनी खुशी, सैलरी में होगा इतना इजाफा
कैसा है निफ्टी के स्टॉक्स का कारोबार
अगर बात करें निफ्टी की तो इसके 50 में से 36 शेयरों में आज उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि 8 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं 6 शेयरों में आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर शीर्ष पर हैं. जबकि टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, हिंडाल्को में गिरावट देखने को मिल रही है.