Stock Market Opening Today: दिवाली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार आज ओपन हुआ, लेकिन बाजार खुलते ही इसमें भूचाल आ गया. इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट शुरू हो गई. फिलहाल सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 250 अंक से ऊपर की गिरावट का सामना कर रहा है. इसके साथ ही बैंक निफ्टी में भी आज पौने चार सौ अंक की गिरावट देखने को मिल रही है.
बाजार में गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक मार्केट में कारोबार संकेत और अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी है. इसमें कुछ भारतीय कंपनियों के नकारात्मक तिमाही नतीजों का भी दवाब देखने को मिल रहा है. वहीं भारतीय बाजार में अक्टूबर में शुरू हुई गिरावट का मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा भारी संख्या में शेयरों की बिकबाली रही, जो अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें उत्तर भारत में कब होगी ठंड की शुरुआत
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट
बाजार में गिरावट का दौर थम ही नहीं रहा. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सुबह 10.05 बजे सेंसेक्स 962 अंक यानी 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 78,761 अंक पर कारोबार करता दिखा. वहीं इस दौरान निफ्टी में 310 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये गिरकर 23,993 अंक पर आ गया. जबकि बैंक निफ्टी 361 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 51,312 अंक पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: सोमवार को कहां सस्ता तो कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
क्या है सेंसेक्स के शेयरों हाल
अगर बात सेंसेक्स के शेयरों की करें तो यहां हालात बेहद खराब दिख रहे हैं. सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयरों में आज तेजी दिखाई दे रही है. जबकि 25 शेयरों में जबरदस्त गिरावट बनी हुई है. जिन शेयरों में आज उछाल है उनमें एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक शामिल हैं. वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 3 फीसदी टूटकर कारोबार कर रही है. वहीं अडानी पोर्ट्स में आज 2.55 फीसदी की गिरावट है. एनटीपीसी में 2.05 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू