Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी बाजार की शुरुआत अच्छी रही. इस बीच शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल दर्ज किया गया. बाजार की ओपनिंग के दो मिनट बाद बीएसई का सेंसेक्स 174.93 अंकों की तेजी के साथ 79218.67 अंकों पर कारोबार करता दिखा.
वहीं एनएसई का निफ्टी50 65.25 अंकों के इजाफे के साथ 23,979.40 अंक पर पहुंच गया. वहीं बाजार की ओपनिंग के तुरंत बाद डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला, सन फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पुंछ से IED और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
प्री-ओपनिंग में भी दिखी बाजार में तेजी
इससे पहले प्री-ओपनिंग सेशन में भी बाजार में फ्लैट शुरुआत दिखी. हालांकि बीएसई का सेंसेक्स 78.34 अंक की मामूली तेजी के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 26.25 अंक की बढ़त के साथ 23,887.90 के लेवल पर कारोबार कर दिखाई दिया. बता दें कि गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने तेजी से शुरुआत की, लेकिन क्लोजिंग में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. गुरुवार को सेंसेक्स 1190.34 अंक यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 79,043 पर बंद हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 360.75 अंकों या 1.49 फीसदी गिरकर 23,914 के लेवल पर क्लोज हुआ.
ये भी पढ़ें: ओह माई गॉड: तो इस वजह से महाराष्ट्र में बुरी तरह गिरा महाविकास अघाड़ी, शिवसेना ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
क्या है एशियाई बाजार का हाल
अगर बात करें एशियाई बाजार की तो यहां आज येन चार महीनों में अपने सर्वश्रेष्ठ सप्ताह के लिए कारोबार करता दिख रहा है. दरअसल, मजबूत स्थानीय मुद्रास्फीति के आंकड़ों के चलते व्यापारियों को बैंक ऑफ जापान से दर में वृद्धि का समर्थन मिला है. वहीं थैंक्सगिविंग अवकाश के चलते यू.एस. इक्विटी और ट्रेजरी में कारोबार बंद रहा. जिससे एशियाई बाजार में बहुत कम बढ़त रही.
ये भी पढ़ें: दावे हुए धराशायी: महाराष्ट्र से बीजेपी का ये दिग्गज नेता चुना गया नया मुख्यमंत्री! हाईकमान ने लगा दी मुहर
वहीं जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का MSCI का सबसे बड़ा सूचकांक 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा जो इस सप्ताह के लिए 0.5 प्रतिशत नीचे रहा. वहीं टोक्यो के मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद येन में उछाल देखने को मिला और जापान के निक्केई में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.