Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज अमेरिकी चुनाव के नतीजों का असर देखने को मिल रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के संकेतों के बीच बाजार में उछाल बना हुआ है. फिलहाल सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. तो वहीं निफ्टी में भी 160 अंक से अधिक की तेजी बनी हुई है. जबकि बैंक निफ्टी भी 160 से अधिक अंक के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में भी तेजी
ट्रंप की वापसी के संकेतों को बीच अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखी जा रही है और इसका डाओ फ्यूचर्स 560 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इसी का असर भारतीय बाजार में भी बना हुआ है. उधर अमेरिकी शेयर बाजार को ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के स्पष्ट संकेतों से सपोर्ट मिलता दिख रहा है जो भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी दिला रहा है.
ये भी पढ़ें: Big Decision: योगी कैबिनेट का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, बड़ी समस्याओं का हुआ समाधान, जश्न का माहौल
आईटी सेक्टर में शानदार उछाल
सेंसेक्स में आज 500 अंक से ज्यादा का उथाल बना हुआ है. सेंसेक्स के शेयरों में आज आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी है. यहां एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा इंफोसिस में भी आज तेजी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pollution: छठ में दिल्ली की हालत खराब, 400 के पार हुआ प्रदूषण स्तर; जानें राजधानी के हालात
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
सुबह सवा नौ बजे ओपन हुए बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 295.19 अंक यानी 0.37 फीसदी के उछाल के साथ 79,771 पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 95.45 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,308 के लेवल पर खुला.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
बैंक निफ्टी में दिख रही तेजी
इसके साथ ही आज बैंक निफ्टी में भी तेजी बनी हुई है. बैंक निफ्टी 233 अंक यानी 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 52440 के लेवल कारोबार करता दिख रहा है. वहीं बैंक निफ्टी कल यानी मंगलवार को 992 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ था. इसके बाद आज ओपन हुए बाजार में भी बैंक निफ्टी बढ़त के साथ खुला.