Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट का रूख देखने को मिल रहा है. मंगलवार को बाजार के शुरुआती आंकड़े पॉजिटिव दिखे लेकिन थोड़ देर में बाजार गिरना शुरू हो गया. फिलहाल सेंसेक्स 72100 अंक के आसपास चल रहा है. जबकि निफ्टी में 200 से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मेटल शेयरों और पीएसयू बैंकों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
इससे पहले सुबह सवा नौ बजे बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 285.48 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 72,462 के लेवल परर ओपन हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी 109.25 अंक यानी 0.50 फीसदी गिरकर 21,946 के लेवल पर खुला. इसके बाद से ही बाजार में लगातार गिरावट बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 36 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर
प्री-ओपनिंग में ऐसा रहा बाजार का हाल
मंगलवार को प्री-ओपनिंग में भी बाजार में गिरावट देखने को मिली. बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. सेंसेक्स 116.07 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 72632 के लेवल पर कारोबार करता रहा. जबकि निफ्टी 75.35 अंक यानी 0.34 फीसदी गिरकर 21980 के लेवल पर ट्रेड रहता रहा.
NSE पर क्या है शेयरों का हाल
एनएसई के निफ्टी के 50 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि बाकी 39 शेयर गिरावट के साथ कोराबार कर रहे हैं. निफ्टी के टॉप गेनर्स में अडानी एंटरप्राइजेज 1.28 फीसदी और यूपीएल 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं बजाज ऑटो 0.54 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.42 फीसदी और हिंडाल्को 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार में हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने केरल के पलक्कड़ में किया रोड शो, दोपहर 1 बजे तमिलनाडु के सलेम में करेंगे रैली
सेंसेक्स पर कैसी है शेयरों की स्थिति
उधर बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से केवल 5 शेयर ही बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स पर टाटा स्टील 1.54 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. जबकि बजाज फाइनेंस 0.37 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि भारती एयरटेल 0.19 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.