Advertisment

Stock Market Opening: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त के साथ शुरुआत

Stock Market Opening Today: घरेलू बाजार में आज तेजी बनी हुई है. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स उछाल के साथ ओपन हुए. इसी के साथ माना जा रहा है कि आज बाजार में तेजी बनी रहेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 14 October

शेयर बाजार में उछाल (Social Media)

Advertisment

Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. घरेलू बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की बोर्ड बैठक से पहले हलचल देखने को मिल रही है. इसके चलते इसका शेयर 14 रुपये के उछाल के साथ ओपन हुआ. उधर बीएसई का सेंसेक्स आज ओपनिंग में 250 अंक के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. इसके बाद सेंसेक्स 81643 के पास पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी में 91.95 अंक की तेजी देखी गई और ये 51,263 अंक पर खुला.

ओपनिंग में ऐसा रहा बाजार

सोमवार सुबह 9.15 बजे ओपन हुए बाजार में तेजी देखने को मिली. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिला. बीएसई का सेंसेक्स 195.57 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,576 के लेवल पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 59.20 अंक यानी 0.24 फीसदी चढ़कर 25,023 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा था विमान

इन शेयरों से मिला बाजार को सपोर्ट

सप्ताह के पहले दिन बाजार को जिन शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है. उनमें एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, इंफोसिस के अलावा एलएंडटी शामिल हैं. इन सभी कंपनियों के शेयर में आज तेजी देखने को मिल रही है. वहीं सेंसेक्स के शेयरों में सुबह 9.40 बजे के आसपास एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्टस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर उछाल के साथ कारोबार करते देखे गए.

ये भी पढ़ें: UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव को लेकर सीटों का बंटवार, 9 पर BJP और 1 पर RLD लड़ेगी चुनाव

BSE का मार्केट कैप 460 लाख करोड़ के पार

इसी के साथ बीएसई का मार्केट कैप आज 460 लाख करोड़ के पार निकल गया है. बीएसई पर आज 3153 शेयर में ट्रेडिंग हो रही है. इनमें से 1897 शेयरों में उछाल बना हुआ है जबकि 1118 शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं 138 शेयर आज बिना किसी बदलाव के कारोबार मे हैं. वहीं बीएसई के मार्केट कैप की अगर बात करें तो ये बढ़कर 463.18 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है.

ये भी पढ़ें: Fastag को लेकर बड़ा अलर्ट! अब टोल टैक्स के नाम नहीं कटेगी जनता की जेब, नया सिस्टम हुआ लागू

कैसा रहा प्री-ओपनिंग में बाजार का हाल

आज बाजार के प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स में 195.77 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त देखी गई इसके बाद ये 81577 अंक पर पहुंच गया. जबकि एनएसई का निफ्टी 66.75 अंक यानी 0.27 फीसदी चढ़कर 25031 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.

Stock market sensex BSE NSE Stock Market Opening Today Bombay Stock Market Asian stock markets
Advertisment
Advertisment